उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Court News : पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला, स्वाट टीम के पूर्व सदस्य की जमानत याचिका खारिज - पशुपालन विभाग में टेंडर

इंदौर के एक व्यापारी ने मामले की प्राथमिकी हजरतगंज (Court News) थाने में दर्ज कराई थी. पीड़ित ने पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी (Accused Bail Plea Rejected) करने का आरोप लगाया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 9:13 PM IST

लखनऊ :हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पशुपालन विभाग में वर्ष 2018 में टेंडर दिलाने के नाम पर इंदौर (Accused Bail Plea Rejected) के एक व्यापारी को करोड़ों का चूना लगाने के मामले के आरोपियों में से एक स्वाट टीम के तत्कालीन सदस्य दिलबहार यादव की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि अभियुक्त स्वाट/सर्विलांस टीम में हेड कांस्टेबिल के पद पर था, वह पहले भी गवाहों को धमका चुका है, लिहाजा उसे जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता.


यह आदेश न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की एकल पीठ ने अभियुक्त दिलबहार यादव की जमानत याचिका को खारिज करते हुए पारित किया. अपर महाधिवक्ता वीके शाही व अपर शासकीय अधिवक्ता राव नरेंद्र सिंह ने न्यायालय को बताया कि विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि सभी अभियुक्तों ने व्यापारी से ऐंठें गए रुपये को आपस में बांटा है और यहां तक कि बैंक एकांउट में भी रुपये की लेनदेन हुई है. कहा गया कि सचिवालय को इस अपराध के लिए इस्तेमाल किया गया जो कि अपराध की गंभीरता को और बढ़ा देता है. इस मामले में पूर्व डीआईजी अरविंद सेन भी अभियुक्त हैं.

यह भी पढ़ें : पशुपालन विभाग घोटालाः 50 हजार का इनामी सिपाही दिलबहार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : पशुपालन विभाग घोटाले में फरार आरोपी सिपाही पर 50,000 इनाम घोषित

हालांकि याची की ओर से कहा गया कि दूसरे अभियुक्तों को मामले में जमानत मिल चुकी है. इस पर न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि आरोपों के मुताबिक, अभियुक्त अपने पद का दुरुपयोग करते हुए, मामले के शिकायतकर्ता व उसके तीन साथियों को नाका हिंडोला थाने में ले आया व धमकी दी कि अगर वे दोबारा दिखे तो उनका एनकाउंटर कर दिया जाएगा. न्यायालय ने कहा कि अभियुक्त के कृत्य को देखते हुए, उसे जमानत पर रिहा किया जाना उचित नहीं होगा. उल्लेखनीय है कि इंदौर के व्यापारी ने इस मामले की प्राथमिकी हजरतगंज थाने पर आईपीसी व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज कराई थी.'

यह भी पढ़ें : पूर्व डीआईजी अरविन्द सेन को हाईकोर्ट ने दी जमानत, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला, अभियुक्त एके राजीव की जमानत याचिका खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details