महराजगंज:कोल्हुई थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने बाइक एजेंसी मालिक से लूट का प्रयास किया. बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूटने के लिए संचालक पर फायर झोंक दिया. लेकिन फायर मिस होने से मालिक बाल-बाल बच गए. वहीं, पुलिस देख बदमाश मौके से फरार हो गए.
कोल्हुई थाना क्षेत्र स्थित मोटर्स एजेंसी के मालिक राजा राम सोमवार की शाम 4 बजे एजेंसी से 6 लाख 50 हजार रुपये से भरा एक बैग लेकर एसबीआई बैंक जमा करने जा रहे थे. एजेंसी से 200 मीटर दूर दो बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने बैग लूटने के लिए उनपर फायर कर दिया. फायर मिस होने के बाद एजेंसी मालिक बाइक से कूदकर पास के ही एक गैराज में खड़ी गाड़ी के पीछे छिप गए. इसके बाद बदमाशों ने उनकी बैग छीनने की कोशिश की.
घटना से थोड़ी दूर पर एक गैराज में यूपी डायल-112 के पीआरबी जवान गाड़ी लेकर खड़े थे. पुलिसकर्मी वारदात को देखकर दंग रहे गए. पुलिसकर्मियों ने पैदल ही दौड़कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन उन्हें देखते ही बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने एजेंसी मालिक को सुरक्षित ले जाकर उनका कैश बैंक में जमा कराया गया. इसके बाद घटना की छानबीन में जुट गए. पुलिसकर्मी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.
एएसपी आतिश सिंह ने बताया कि पीआरवी जवानों की सक्रियता से लूट की घटना नहीं हो पाई है. जिसको लेकर पुलिस के जवानों को सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एजेंसी मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही साथ जल्द ही इस घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- नौकरी दिलाने के नाम पर शिक्षक ने दो सगी बहनों से की लाखों की धोखाधड़ी