महराजगंज: बीती रात जिले के सोनौली नगर पंचायत के सिद्धार्थ नगर वार्ड नं 8 कुनसेरवा चौराहे के पास खाली प्लाट में खड़ी दो यात्री बसों में अराजकतत्वों ने आग लगा दी. आग लगने से दोनों बस जलकर खाक हो गई. बसों में आग लगने की खबर जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर अन्य बसों को हटवाया गया, तब तक दोनों बसें धू धू करके जल गईं.
महराजगंज: खाली प्लाट में खड़ी दो बसों में अराजकतत्वों ने लगाई आग - anarchists set fire to buses
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के सोनौली नगर पंचायत के सिद्धार्थ नगर वार्ड नं 8 कुनसेरवा चौराहे के पास खाली प्लाट में खड़ी दो यात्री बसों में अराजकतत्वों द्वारा आग लगा देने से दोनों बस जलकर खाक हो गई.
![महराजगंज: खाली प्लाट में खड़ी दो बसों में अराजकतत्वों ने लगाई आग etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6496000-thumbnail-3x2-maharaj.jpg)
आग में जलीं बसें.
इसे भी पढ़ें-कनिका के खिलाफ एफआईआर में एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव का जिक्र, उठे कई सवाल
फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि दोनों बसों को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई थी. बस के मालिक मकसूद अख्तर और दीपक गिरी हैं. यह दोनों बसें खनुआ से चलकर नौतनवां होते हुए ठूठीबारी तक चलती हैं. इस के संदर्भ में कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि बस मालिकों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.