महराजगंज : राजधानी लखनऊ से अलकायदा के दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद से महराजगंज जनपद से जुड़ी भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. जनपद में भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त टीम बॉर्डर से गुजरने वाले लोगों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. सीमा से गुजरने वाले वाहनों और लगेज की जांच डॉग स्क्वायड टीम द्वारा की जा रही है. इसके साथ ही हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है.
भारत-नेपाल की सीमा खुली होने के कारण यहां से आतंकियों की अवैध घुसपैठ की आशंका अधिक है, ऐसे में जनपद के सभी होटल एवं लॉज में ठहरने वाले व्यक्तियों की जांच की जा रही है. आतंकी खतरे को देखते हुए पुलिस ने जनपद में रहने वाले सभी किरायेदारों का सत्यापन शुरू कर दिया है. साथ ही नेपाल से जुड़ी जनपद की 84 किलोमीटर सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी गश्त बढ़ा दी है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि आतंकी नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसपैठ कर किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं.
एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी को अलर्ट कर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. जनपद के सभी मकानों में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन किया जा रहा है. आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है.