उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: अयोध्या में भूमिपूजन को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी - राम मंदिर भूमि पूजन

अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के मद्देनजर महराजगंज की भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. घुसपैठ की आशंका को ध्यान में रखते हुए एसपी और डीएम ने सोनौली सीमा का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. खुली सीमा होने के नाते पगडंडियों पर भी खास नजर रखी जा रही है.

Maharajganj news
Maharajganj news

By

Published : Aug 4, 2020, 7:24 PM IST

महाराजगंज: अयोध्या में बुधवार को होने वाले राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में जहां उत्सव का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस का काम बढ़ गया है. इस उत्सव में खलल डालने की आशंका में भारत विरोधी तत्वों पर लगाम लगाने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर भारत विरोधी घुसपैठ की भी आशंका जताई जा रही है. इसे देखते हुए महराजगंज जनपद से जुड़ी भारत-नेपाल सीमा पर पूरी चौकसी बरती जा रही है.

84 किलोमीटर लंबी सीमा पर कर रहे गस्त
अयोध्या में कल होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया था. इसको देखते हुए सीमा पर तैनात एसएसबी, पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. जनपद से जुड़ी 84 किलोमीटर भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस एवं एसएसबी के जवान गस्त कर रहे हैं.

एसपी और डीएम ने किया निरीक्षण
नेपाल से आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. जिले के सोनौली सीमा पर नेपाल से आने जाने वाले मालवाहक वाहनों सहित आवश्यक कार्यों के लिए आवाजाही करने वाले लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है, ताकि कोई भी देश विरोधी तत्व अवैध रूप से घुसपैठ न कर सके. वहीं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए महराजगंज के जिलाधिकारी उज्जवल कुमार, पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवं एसएसबी 22वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोज कुमार सिंह ने सोनौली सीमा का निरीक्षण कर सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बैठक की.

पगडंडियों पर भी रखी जा रही नजर
मीटिंग में उच्चाधिकारियों ने सीमा की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सीमा पर पूरी तरह सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि कल अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं. नेपाल सीमा से लगी पगडंडियों सहित मुख्य रास्तों पर सुरक्षा बल के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details