उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट, लखनऊ में मिला एक और मरीज - one dead due to swine flu in lucknow

यूपी की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू के चलते हुई मौत के बाद प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए अन्य व्यवस्थाएं भी अस्पतालों में करने के लिए कहा गया है.

etv bharat
स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट.

By

Published : Feb 5, 2020, 8:35 PM IST

लखनऊ:कोरोना के बाद अब स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट है. शहर में स्वाइन फ्लू के चलते एक मौत के प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों को लेकर सजग रहने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए अन्य व्यवस्थाएं भी अस्पतालों में करने के लिए कहा गया है.

स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट.

लखनऊ के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है. जिला अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं. यदि कोई केस आता है तो उसे लेकर के सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साल की शुरुआत में ही स्वाइन फ्लू से मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया था.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को मिली मंजूरी

अब एक नया मामला सामने आया है. जिसमें सूरज नामक व्यक्ति जिसकी आयु 17 वर्ष है, वह बीते कुछ दिनों से लोहिया संस्थान में भर्ती है. स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद पुष्टि की है कि वह स्वाइन फ्लू से पीड़ित है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं अस्पतालों की ओर से दी जा रही हैं. साथ ही स्वास्थ विभाग की ओर से पूरे प्रदेश के अस्पतालों में इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details