महराजगंज : जिले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गठबंधन प्रत्याशी अखिलेश सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने झूठ बोलकर सरकार बनाई.
महराजगंज में बोले अखिलेश- भाजपा ने सरकारी 'हेलीकॉप्टर' को 'पुष्पक विमान' बना दिया - maharajganj news
देश में लोकसभा चुनाव का दौरा जारी है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के विभिन्न नेता प्रचार में जुटे हैं. वहीं सपा अध्यक्ष महराजगंज लोकसभा क्षेत्र में पहुंचकर गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव.
क्या बोले अखिलेश यादव
- अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने सरकारी 'हेलीकॉप्टर' को 'पुष्पक विमान' बना दिया.
- इस बार गठबंधन भाजपा सरकार को गिराकर दूर कर देगा.
- स्वच्छ भारत का नारा देने वाले लोग स्वच्छता तो नहीं ला पाए, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को स्वच्छ करने का फैसला कर लिया है.
- पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने किसानों को फसल का डेढ़ गुना मुनाफा देने की बात कही थी, लेकिन कोई मुनाफा नहीं मिला.
- बीजेपी ने आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन आज भी दोगुनी नहीं हुई.
- अगर बदलाव आया, तो हम किसानों की मदद करने का काम करेंगे.