महराजगंज: जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरौली में पंचायत भवन पर एसडीएम राम सजीवन मौर्य की अध्यक्षता में चौपाल लगाई गई. जहां पर सीमांकन के बाद पत्थर उखाड़ने के मामले में एक पीड़ित की शिकायत पर एसडीएम ने चार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया.
ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर लगाए मुर्दाबाद के नारे
एसडीएम के निर्देशों का पालन करते हुए कोतवाली पुलिस ने चौपाल में उपस्थित एक व्यक्ति को मौके से हिरासत में लेकर कोतवाली लेकर चली गई. इससे नाराज दूसरे पक्ष ने एसडीएम के गाड़ी के आगे लेट गया. इस दौरान एक महिला बेहोश हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. किसी तरह से मौके से बीच बचाव कर पुलिस एसडीएम की गाड़ी को भीड़ से बाहर निकाला. एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने कहा कि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को गहनता से सुनकर कुछ मामले मौके पर निस्तारण कर दिया गया. जबकि अन्य समस्याओं को तत्काल निस्तारण करने के लिए संबंधित जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिया गया है.