उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनुपस्थित मिले 7 संविदा डॉक्टरों को सेवा समाप्ति का नोटिस, 4 पर भी लटकी तलवार - महराजगंज में डॉक्टरों को सेवा समाप्ति का नोटिस

महराजगंज में अनुपस्थित मिले जिला अस्पताल के चार स्थायी डॉक्टरों के खिलाफ सीएमएस को विभागीय कार्रवाई (Action Against Doctors In Maharajganj) का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा अनुपस्थित मिले सात संविदा चिकित्सकों को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 9:46 PM IST

महराजगंज:जिलाधिकारी अनुनय झा ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टरों की उपस्थिति की आकस्मिक समीक्षा में अनुपस्थित मिले 7 संविदा डॉक्टरों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया. स्थायी नियुक्ति पर तैनात 4 चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को डीएम ने निर्देशित किया. इस कार्रवाई से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया.

डीएम अनुनय झा ने सोमवार को जिला अस्पताल के चिकित्साधिकारियों की ओपीडी उपस्थिति पंजिका और बायोमैट्रिक उपस्थिति की समीक्षा की. उपस्थिति पंजिका और बायोमैट्रिक रिकार्ड की जांच में कुल 11 डॉक्टर अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले. इनमें डॉ. सारिक नवाज एसएनसीयू वार्ड और डॉ. आशीष राय पीकू वार्ड से अनुपस्थित मिले. डॉ. जावेद अली अंसारी, डॉ. अनिल कुमार (आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी), डॉ. परितोष सिंह (डेंटल सर्जन) और डॉ ज्योत्सना ओझा (स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ) अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित मिलीं. यह सभी चिकित्सक संविदा पर कार्यरत हैं. इन्हें डीएम ने सेवा समाप्ति की चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण जारी किया.

जिला संयुक्त चिकित्सालय में ही परामर्शदाता के रूप में कार्यरत डॉ. भानू प्रताप व डॉ. रंजन कुमार मिश्रा और पुनियोजित परामर्शी के रूप में कार्यरत डॉ. केके झा व डॉ आरआर राय को भी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

डीएम ने कहा है कि जिला संयुक्त चिकिसालय के चिकित्सकों का उक्त आचरण कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक है. 2 दिन के अंदर सभी लोग ड्यूटी से अनुपस्थिति का कारण स्पष्ट करें. दोषी पाए जाने वाले सभी लोगों के विरुद्ध सेवा समाप्ति सहित अन्य उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कार्य में शिथिलता व अनुशासनहीनता को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने 18 अक्टूबर की रात में जिला संयुक्त चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया था. निरीक्षण में जिलाधिकारी को कई कमियां मिली थीं. इनको सुधारने के लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया था. इसमें चिकित्सकों की उपस्थिति भी अहम बिंदु थी. उन्होंने सभी चिकित्सकों को निर्धारित सारिणी के अनुसार अस्पताल में उपस्थित रहने का निर्देश दिया था. लेकिन, समीक्षा में 11 चिकित्सक अनुपस्थित मिले. इस पर जिलाधिकारी ने कड़ा कदम उठाते हुए अनुपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध सेवा समाप्ति व अन्य विभागीय कार्रवाई के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

यह भी पढ़ें:मेरठ मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजनों को जूनियर डॉक्टरों ने बुरी तरह पीटा, तीन सस्पेंड

यह भी पढ़ें:Lucknow KGMU में स्तन कैंसर का इलाज संभव, बालिकाओं को यह टीका लगवाना जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details