महराजगंज:जिलाधिकारी अनुनय झा ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टरों की उपस्थिति की आकस्मिक समीक्षा में अनुपस्थित मिले 7 संविदा डॉक्टरों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया. स्थायी नियुक्ति पर तैनात 4 चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को डीएम ने निर्देशित किया. इस कार्रवाई से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया.
डीएम अनुनय झा ने सोमवार को जिला अस्पताल के चिकित्साधिकारियों की ओपीडी उपस्थिति पंजिका और बायोमैट्रिक उपस्थिति की समीक्षा की. उपस्थिति पंजिका और बायोमैट्रिक रिकार्ड की जांच में कुल 11 डॉक्टर अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले. इनमें डॉ. सारिक नवाज एसएनसीयू वार्ड और डॉ. आशीष राय पीकू वार्ड से अनुपस्थित मिले. डॉ. जावेद अली अंसारी, डॉ. अनिल कुमार (आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी), डॉ. परितोष सिंह (डेंटल सर्जन) और डॉ ज्योत्सना ओझा (स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ) अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित मिलीं. यह सभी चिकित्सक संविदा पर कार्यरत हैं. इन्हें डीएम ने सेवा समाप्ति की चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण जारी किया.
जिला संयुक्त चिकित्सालय में ही परामर्शदाता के रूप में कार्यरत डॉ. भानू प्रताप व डॉ. रंजन कुमार मिश्रा और पुनियोजित परामर्शी के रूप में कार्यरत डॉ. केके झा व डॉ आरआर राय को भी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.