उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: पुलिस की बाइक से कूदकर आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस - बाइक से कूदकर आरोपी फराऱ

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में पुलिस की बाइक से कूदकर एक आरोपी फरार हो गया. भूमि विवाद के मामले में सदर कोतवाली पुलिस आरोपी को पकड़कर पूछताछ के लिए कोतवाली लेकर जा रही थी. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

etv bharat
पुलिस की बाइक से कूदकर आरोपी फरार

By

Published : Sep 30, 2020, 2:34 AM IST

महराजगंज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के चेहरी गांव की घटना है. सोमवार को पुलिस चेहरी गांव में भूमि विवाद के मामले में एक प्रार्थना पत्र की जांच करने के लिए गई थी. जांच के दौरान आरोपी विवाद करने लगा. पूछताछ के लिए जब पुलिस आरोपी को अपनी बाइक पर बैठाने लगी तो आरोपी ने हंगामा खड़ा कर दिया और बाइक पर बैठने को तैयार नहीं हुआ.

किसी तरह से पुलिसकर्मी आरोपी को बाइक पर बैठाकर आगे बढ़े तो रास्ते में आरोपी बाइक पर हंगामा करने लगा. इस वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई. मौका पाकर आरोपी बाइक से कूदकर फरार हो गया. सदर कोतवाली पुलिस पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. भूमि विवाद के मामले में आरोपी के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है.

आरोपी के खिलाफ चेहरी गांव का एक पीड़ित व्यक्ति भूमि विवाद के मामले में एक प्रार्थना पत्र दिया था. जिसकी जांच के लिए सदर कोतवाली से दो पुलिसकर्मी गए थे. पूछताछ के लिए आरोपी को बाइक से कोतवाली लाया जा रहा था. इस दौरान आरोपी रास्ते में कूदकर फरार हो गया. पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-अखिलेश कुमार सिंह, सदर कोतवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details