महराजगंज: पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह की कर्मभूमि पनियरा में तहसील बनाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी डॉक्टर अवधेश सिंह ने अपने समर्थकों के साथ भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पनियरा विधानसभा में तहसील बनाने की मांग को लेकर जिला अधिकारी, राज्यपाल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया है. इसके बावजूद कोई कार्रवाई आज तक नहीं हुआ और न ही कोई जवाब आया.
भूख हड़ताल पर बैठे आप विधानसभा प्रभारी अवधेश सिंह, ये है मांग - विधानसभा पनियरा तहसील
भूख हड़ताल पर बैठे आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी डॉक्टर अवधेश सिंह. विधानसभा पनियरा तहसील बनाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर आप विधानसभा प्रभारी. कहा- आज भी उपेक्षा का शिकार है पनियरा.
डाक्टर अवधेश सिंह ने बताया कि मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा हूं. यह भूख हड़ताल तब तक चलेगा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से विधानसभा पनियरा के लोग अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. यहां का विकास रुक गया है. उन्होंने कहा कि पिछली सभी सरकारों ने तहसील बनाने का जुमला देकर यहां की जनता को सिर्फ और सिर्फ मूर्ख बनाने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि पनियरा विधानसभा का क्षेत्रफल बहुत बड़ा है. पनियरा विधानसभा क्षेत्र से लोग 40 से 50 किलोमीटर की दूरी तय करके जिला मुख्यालय जाते हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पनियरा को सरकार ने जिस तरह से नगरपंचायत बनाया उसी तरह से तहसील बना दें ताकि यहां के लोगों को सुविधाएं मिल सके. विधान सभा पनियरा ने प्रदेश को मुख्यमंत्री दिया, राज्यमंत्री दिया, इसके बावजूद पनियरा आज भी उपेक्षा का शिकार है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप