उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाराजगंज: फर्जी वोटर आईडी कार्ड के साथ एक तिब्बती नागरिक गिरफ्तार - विदेशी अधिनियम एक्ट

उत्तर प्रदेश की महराजगंज पुलिस ने भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से फर्जी वोटर आईडी कार्ड के साथ एक तिब्बती नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.

etv bharat
महराजगंज में तिब्बती नागरिक गिरफ्तार.

By

Published : Dec 18, 2019, 7:40 PM IST

महराजगंज:भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर इमीग्रेशन की टीम ने बुधवार को नेपाल से भारत आ रहे एक तिब्बती युवक को गिरफ्तार किया है. तिब्बती युवक के पास से फर्जी भारतीय वोटर आईडी कार्ड बरामद हुआ है. पुलिस तिब्बती युवक के खिलाफ विदेशी अधिनियम एक्ट 14 के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

जानकारी देते सोनौली इंस्पेक्टर.

देश में एनआरसी मुद्दे को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है. इसी के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर नेपाल से प्रत्येक आने-जाने वालों की सघन तलाशी की जा रही है.

बुधवार को नेपाल से भारत में आ रहे एक तिब्बती युवक को इमीग्रेशन की टीम ने रोका. उसकी जांच में फर्जी भारतीय वोटर आईडी कार्ड बरामद हुआ. युवक ने पूछताछ में बताया कि वह तिब्बत का रहने वाला है और नेपाल में शरणार्थी के रूप में रह रहा है.

ये भी पढ़ें: महाराजगंज: फर्जी सीबीआई ऑफिसर चढ़े पुलिस के हत्थे, मदरसों से वसूलते थे रुपये

गिरफ्तार युवक ने दिल्ली में बीसीए की पढ़ाई करने के लिए फर्जी तरीके से 7000 रुपए में वोटर आईडी कार्ड बनवाया था. सोनौली के पुलिस इंस्पेक्टर विजय राज सिंह ने बताया कि आरोपी तिब्बती युवक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम एक्ट और 419, 420,467, 468, 471 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details