महराजगंज: जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा कस्बे में संदिग्ध हालात में एक शिक्षक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक शिक्षक सिसवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बरवा शालिग्राम में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे.
महराजगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में शिक्षक की मौत, कमरे से मिला शव - मर्डर केस
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे से एक शिक्षक का शव बरामद किया गया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.
![महराजगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में शिक्षक की मौत, कमरे से मिला शव कमरे से मिला शव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8943703-618-8943703-1601098009476.jpg)
मथुरा जिले के मंगोरा थाना क्षेत्र स्थित नगला सेरा निवासी 38 वर्षीय शिशुपाल सिंह महाराजगंज जिले में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे. वे सिसबा ब्लॉक में किराये के मकान में रहते थे. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात को भोजन कर शिशुपाल अपने कमरे में सोने के लिए चले गए. पास के ही एक शिक्षक ने जब शिशुपाल को आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. इसके बाद अन्य साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो शिक्षक का शव बेड के नीचे पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सिसवा चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि एक शिक्षक का शव बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.