महराजगंजः भारत-नेपाल के सोनौली सीमा के एसएसबी रोड पर पुलिस और एसएसबी के जवानों की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. छानबीन के दौरान उसके पास से 25 लाख रुपये की कीमत का मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
25 लाख की हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर पुलिस और एसएसबी टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. छानबीन के दौरान पुलिस ने युवक के पास से 25 ग्राम हेरोइन बरामद किया. इसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने पकड़े गए नेपाली व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि शनिवार को सोनौली पुलिस और एसएसबी की संयुक्त रुप से सोनौली कस्बे के एसएसबी रोड पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान भारत से नेपाल पगडंडी मार्ग से जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका. जब उसकी जांच की गई तो छिपाकर रखा गया 25 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुआ.
बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 25 लाख रुपये बताया गया है. पकड़े गए युवक गोपाल क्षेत्री नेपाल का निवासी है. पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. भारत-नेपाल 84 किलोमीटर खुली सीमा होने के नाते तस्कर इसका फायदा उठाकर तस्करी करते हैं.