उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: मासूम को लेकर अस्पताल में भर्ती पिता की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव - corona positive in maharajganj

यूपी के महराजगंज में 6 माह की बच्ची को लेकर अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आनन-फानन में अस्पताल के आईसीयू वार्ड को खाली कराकर 2 दिनों के लिए सील कर दिया गया है. वहीं पांच चिकित्साकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है.

etv bharat
जिला अस्पताल.

By

Published : Jun 18, 2020, 10:59 PM IST

महराजगंज: जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती एक मासूम बच्ची के पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आईसीयू वार्ड को खाली कराकर 2 दिनों के लिए सील कर दिया गया है. वहीं पांच चिकित्साकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया.

कोरोना पॉजिटिव पाया गया मरीज सदर तहसील क्षेत्र का कहने वाला है, जो 5 जून को बेंगलुरु से फरेंदा पहुंचा था. महराजगंज पहुंचने पर स्क्रीनिंग में सामान्य मिलने पर उसे होम क्वारंटाइन किया गया था. 6 जून संक्रमित मरीज की पहली रिपोर्ट सामान्य आई. 14 जून को संक्रमित व्यक्ति का दूसरा नमूना जांच के लिए भेजा गया था. इसी दौरान उसकी 6 माह की एक बेटी को झटका आने लगा. वह इलाज के लिए बेटी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा.

जांच के बाद इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसकी बेटी को आईसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया. बीते बुधवार की देर रात जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती मासूम बच्ची को लेकर भर्ती उसके पिता की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई. इसके बाद जिला अस्पताल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई. आईसीयू वार्ड को आनन-फानन में खाली करा कर सील कर दिया गया. कोरोना संक्रमित व्यक्ति को तत्काल अस्पताल से पुरैना में बने कोविड केयर हॉस्पिटल भेज दिया गया. वहीं संक्रमित व्यक्ति की बेटी और पत्नी को धनेवा धनेई समेकित विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके राय ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति अपने मासूम बेटी के साथ जिला अस्पताल पहुंचा था. संक्रमित की बेटी को आईसीयू में भर्ती किया गया था. व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आईसीयू वार्ड को 2 दिनों के लिए सील कर दिया गया है. वार्ड को सैनिटाइज कराया जा रहा है. पांच मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details