महराजगंज: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के वाहन चालक को पहले कोवैक्सीन का टीका लगा. उसके बाद कोविशील्ड लगा दी गई. वैक्सीनेशन करने वाले पांच स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने वाहन चालक को दो दिन की निगरानी में रखे जाने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वाहन चालक को 30 दिन बाद कोवैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी.
ये है मामला
पीड़ित उमेश ने बताया कि वह सीडीओ गौरव सिंह सोगवार वाहन चालक हैं. उन्हें 25 फरवरी को कोवैक्सीन की पहली डोज लगी थी. दूसरी डोज 25 मार्च को लगाई जानी थी, लेकिन किसी कारणवश लेट हो गया. इसके बाद वह मंगलवार को वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए जिला मुख्यालय के महिला अस्पताल पहुंचे. यहां पर उन्हें दूसरी डोज कोवैक्सीन की नहीं, बल्कि कोविशील्ड की लगा दी गई.