महराजगंजःनौतनवा तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से रोजगार की तलाश में मुंबई में गए 8 युवकों की सोमवार देर रात कुर्ला इलाके में एक चार मंजिला इमारत के ढहने से मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, मृतक परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया है.
पढ़ेंः जौनपुर और सुलतानपुर में भीषण सड़क हादसा, दंपति सहित 4 की मौत, 9 घायल
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतकों का परिवार बेहद गरीब है. ऐसे में प्रशासन मृतक परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराए. इसके साथ ही शव को जल्द से जल्द लाया जाए. जिससे उनका अंतिम संस्कार किया जा सके. जिलाधिकारी डॉ. सतेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की है. वहीं, प्रशासन द्वारा हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप