उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज में कोरोना का कहर जारी, 69 नए पॉजिटिव मिले - महराजगंज में कोरोना से महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 69 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है.

corona new cases in maharajganj
महराजगंज में कोरोना मरीजों की संख्या

By

Published : Jul 29, 2020, 8:30 AM IST

महराजगंज: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है. मंगलवार को कोरोना के 69 नए केस सामने आए हैं. इसके बाद से एक्टिव मरीजों की संख्या 237 हो गई है. इसको लेकर जिला प्रशासन अब अलर्ट हो गया है. सभी कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड केयर अस्पताल पुरैना भेजा गया.

कोरोना से एक महिला की मौत
आनंदनगर कस्बे के बैंक रोड स्थित एक महिला की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद महिला की हार्टअटैक से मौत हो गई. एसडीएम राजेश कुमार जयसवाल ने बताया कि सोमवार को कस्बे के बैंक रोड के एक परिवार ने कोरोना टेस्ट कराया था. इस दौरान परिवार की एक महिला और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद संक्रमित महिला की तबीयत बिगड़ गई और हार्ट अटैक से मौत हो गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरी लाल ने भी कोरोना संक्रमित महिला की हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि की है.

जिले में कोरोना के कुल 618 मामले
डीएम डॉ. उज्जवल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए भेजे गए नमूनों की जांच रिपोर्ट मंगलवार को मिली थी. इसमें 69 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसमें मिठौरा से दो, बरगदवा से तीन, नौतनवा से तीन, निचलौल से दो, बृजमनगंज से दो, सिसवा से आठ, पनियरा से एक, श्यामदेउरवा से 6, फरेंदा से 29 और सदर से 23 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना के कुल 618 मामले हो गए हैं. इसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 237 है, जबकि 374 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अलावा 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details