उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: सूरत से 66 मजदूर पहुंचे महराजगंज, पुलिस ने रोका - भिटौली चौकी

लॉकडाउन में गुजरात के सूरत से महराजगंज पहुंचे 66 मजदूरों को भिटौली चौकी पर रोक लिया गया. ये सभी ट्रक से महराजंगज की सीमा में पहुंचे हैं. फिलहाल सभी मजदूरों को जांच के लिए भेज दिया गया है.

66 laborers caught in maharajganj
सूरत से 66 मजदूर पहुंचे महराजगंज.

By

Published : May 5, 2020, 3:35 PM IST

महराजगंज: गुजरात के सूरत से चलकर ट्रक से आए 66 मजदूरों को सदर कोतवाली के भिटौली चौकी पर पुलिसकर्मियों ने रोक लिया. जांच करने पर पता चला कि ये मजदूर सूरत से पिछले 5 दिनों से लगातार चलते हुए महराजगंज की सीमा में पहुंचे हैं.

चौंकाने वाली बात यह है कि गुजरात से लेकर महराजगंज तक इन मजदूरों को कहीं नहीं रोका गया. इस दौरान इनकी न कहीं कोई जांच हुई और न ही मेडिकल हुआ.

सूरत से 66 मजदूर पहुंचे महराजगंज.

महराजगंज: दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए देवदूत बने सांसद

ये मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बिना ट्रक से महराजगंज पहुंचे हैं. फिलहाल, इन सभी मजदूरों को फरेंदा के जयपुरिया इंटर कॉलेज में जांच के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details