महराजगंज: गुजरात के सूरत से चलकर ट्रक से आए 66 मजदूरों को सदर कोतवाली के भिटौली चौकी पर पुलिसकर्मियों ने रोक लिया. जांच करने पर पता चला कि ये मजदूर सूरत से पिछले 5 दिनों से लगातार चलते हुए महराजगंज की सीमा में पहुंचे हैं.
चौंकाने वाली बात यह है कि गुजरात से लेकर महराजगंज तक इन मजदूरों को कहीं नहीं रोका गया. इस दौरान इनकी न कहीं कोई जांच हुई और न ही मेडिकल हुआ.