उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: 75 लोगों की हुई सैंपल जांच, 6 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव - महराजगंज कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में अब तक 75 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसमें से 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इन 75 लोगों में से 30 तबलीगी जमात से वापस आए लोग हैं.

75 लोगों की सैम्पल जांच में 6 मिले कोरोना पॉजिटिव
75 लोगों की सैम्पल जांच में 6 मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 7, 2020, 12:56 PM IST

महराजगंज: जिले में अब तब कुल 75 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसमें अभी तक केवल 6 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इन 75 लोगों में 30 तबलीगी जमात से वापस आये लोग हैं. इनके क्लोज कांटेक्ट वाले कुल 36 लोग शामिल हैं. इनमे से 9 लोगों वो हैं जो दूसरे देश से यहां आए थे.

अब तक की रिपोर्ट में केवल तबलीगी जमात के कुल 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा इन सभी जमातियों के गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है. इनके परिवारों के सदस्यों की जांच कराई जा रही है.

जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य और पैरामेडिकल स्टॉफ की टीम उन गावों में जांच कर रही है. इसके साथ ही इन जमातियों और करीबीयों के कुल 8 और सैम्पल भेजे गये हैं. जिनकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

डीएम ने कहा कि अब तक 75 सैंपल में से 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद जिले में लौटे थे. इन 6 लोगों के परिवार वालों का भी सैम्पल निगेटिव आया है.

ये भी पढ़ें-75 लोगों की सैम्पल जांच में 6 मिले कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details