उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: नेपाल में फंसे 44 लोगों को भारत वापस बुलाया गया

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में कोरोना वायरस के कारण भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है, जिसके बाद पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के बेलहिया में फंसे भारतीय पर्यटकों को जिला प्रशासन ने स्क्रीनिंग कराने के बाद भारत वापस बुला लिया.

नेपाल में फंसे 44 लोगों को भारत वापस बुलाया गया
नेपाल में फंसे 44 लोगों को भारत वापस बुलाया गया

By

Published : Mar 29, 2020, 6:53 PM IST

महराजगंज:नेपाल से आए सभी भारतीय पर्यटकों को सोनौली के एक गेस्ट हाउस में रखा गया है. भारतीय पर्यटकों का कहना है कि अब वो लोग भारत में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. नेपाल में उन लोगों को खाने-पीने की बहुत दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद डीएम और एसपी ने नेपाल से आए पर्यटकों से मिलकर उनका हाल जाना. उन्हें कोई असुविधा न हो इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण सीमा सील होने के बाद भारत के 44 पर्यटक पिछले चार दिनों से नेपाल के बेलहिया में फंसे हुए थे, जब इस बात की जानकारी जिलाधिकारी ने नेपाल के अधिकारियों से दी तो आपसी सहमत बनाकर डीएम के निर्देश पर भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू कर नेपाल से भारत में प्रवेश दिलाया गया. रेस्क्यू किए गए लोगों में तमिलनाडु के 32, मणिपुर की एक युवती, मध्य प्रदेश के एक युवक और 10 यूपी के अलग-अलग जिले के लोग शामिल हैं. डीएम ने बताया कि जो भी बाहर से आ रहा है, उनका जिला प्रशासन जांच करवा रहा है और उनसे अपील भी किया जा रहा है कि वो कम से कम 14 दिनों तक घर में ही रहें.

ये भी पढ़ें-महराजगंज: लाॅकडाउन से पोल्ट्री फार्म मालिक परेशान, लूटा दी हजारों मुर्गियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details