महराजगंज: इंडो-नेपाल बार्डर से सटे नौतनवा तहसील क्षेत्र में तस्करी के लिए गोदामों में डंप की गई यूरिया को प्रशासन व एसएसबी की टीम ने छापे में बरामद कर लिया. टीम ने 350 बोरी यूरिया बरामद की है. प्रशासन इसे लेकर विधिक कार्रवाई कर रहा है.
इस समय जिले में यूरिया के लिए मारामारी मची है. किसान एक केन्द्र से दूसरे केन्द्र का चक्कर लगा रहे हैं. लंबी कतार लगाने के बाद भी उनको यूरिया खाद नहीं मिल रही है. वहीं, नेपाल बार्डर पर खाद की तस्करी जोरों पर जारी है. केन्द्र संचालकों से सांठगांठ कर खाद माफिया यूरिया को नेपाल सीमा के नजदीक बने गांव के गोदाम में डंप कर रहे हैं. रात के अंधेरे में भारतीय यूरिया को कैरियरों के द्वारा सीमा पार कराकर नेपाल भेज दे रहे हैं. वहां यूरिया ऊंची कीमतों पर बिक रही है.