महराजगंजः लॉकडाउन में फंसे कामगारों के आने का सिलसिला जिले में जारी है. इसके तहत रविवार दोपहर 2 बजे तक जिले में 10 बसों से 350 कामगारों को लाया गया. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. रोडवेज बसों से आए मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा फरेन्दा कस्बे के जयपुरिया इंटर कॉलेज में रखा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम इनका मेडिकल परीक्षण करने के बाद बसों के माध्यम से होम क्वारंटीन के लिए भेज रही है.
महराजगंज पहुंचे 350 प्रवासी श्रमिक, घर भेजने से पहले की गयी स्क्रीनिंग - migrant labourers
यूपी के महराजगंज जिले में रोडवेज बसों के माध्यम से श्रमिकों को लाया जा रहा है. वहीं इनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद होम क्वारंटीन के लिए भेजा जा रहा है. रविवार दोपहर 2 बजे तक जिले में पहुंचे 350 कामगारों को मेडिकल चेकअप के बाद होम क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया.
मजदूरों को दिया जा रहा राशन
यूपी सरकार की इस पहल की मजदूर भी सराहना कर रहे हैं. वहीं इन श्रमिकों को घर जाते समय एक सप्ताह का राशन भी दिया जा रहा है. जांच कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि सुबह से बसों से आ रहे लोगों की जांच कर उनको होम क्वारंटीन के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे कोरोना से बचा जा सके.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने सभी प्रवासी श्रमिकों से अपील की है कि वह पैदल नहीं आएं, सबको ट्रेन से लाया जाएगा. इसके बाद भी जो मजदूर पैदल, या ट्रक आदि से प्रदेश में आ रहे हैं, उन्हें वहीं रोक लिया जा रहा है और रोडवेज बसों के माध्यम से उनके गृह जनपदों में भेजा जा रहा है.