उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Maharajganj crime news: फिल्मी स्टाइल में नेपाल से सस्ता सोना दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार - Maharajganj police arrested 3 thugs

Maharajganj crime news: महराजगंज पुलिस ने नेपाली सोना (Nepali gold) सस्ते में में बेचने वाले ठगी गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी पुलिस के आईकार्ड भी बरामद किए हैं.

3 ठग गिरफ्तार
3 ठग गिरफ्तार

By

Published : Jan 16, 2023, 6:12 PM IST

महराजगंजःउत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में नेपाली सोना सस्ते में बेचने के नाम पर ग्राहकों के साथ ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का नौतनवा पुलिस एवं स्वाट टीम ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने रविवार की देर शाम इस गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी एवं फर्जी पुलिस के आईकार्ड भी बरामद किए हैं. पुलिस इस गिरोह के फरार 4 सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.

एसपी डॉक्टर कौस्तुभ के मुताबिक पकड़े गए गिरोह का सदस्य लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ग्राहकों से संपर्क करते थे. साथ ही उन्हें सस्ते में नेपाली सोना बेचने की पेशकश करते थे. ग्राहक जब उनके बताए ठिकाने पर रकम लेकर पहुंचता था. उसी दौरान इस गिरोह के कई सदस्य पुलिस की वर्दी में मौके पर पहुंचकर सभी को दबोच लेते थे. जिसके बाद फर्जी पुलिस का रौब दिखाकर ठग ग्राहकों को डरा धमका कर उनके कब्जे से सोना खरीदने के लिए रखी गई रकम को अपने कब्जे में लेकर फरार हो जाते थे. वहीं, ग्राहक डर के मारे कहीं भी इसकी शिकायत नहीं करता थे. जिसके चलते यह ठग लगातार विभिन्न घटनाओं को अंजाम देते चले आ रहे थे. वहीं, बीते दिनों पुलिस को सूचना मिली थी कि गोरखपुर निवासी 2 व्यक्तियों के साथ इस गिरोह के सदस्यों ने ढाई लाख रुपये हड़प लिए हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस इस गिरोह की तलाश में जुट गई. पुलिस ने रविवार की देर शाम नौतनवा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के समीप से इस गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में इस गिरोह के 4 अन्य व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

एसपी ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पहले से ही विभिन्न जनपदों में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. फरार वांछित अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Murder In Sultanpur : शराबी ससुर ने लाठी से पीट-पीटकर चचेरी बहू की हत्या कर दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details