महराजगंज: जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी के बढोई ताल में मछली पकड़ने गए तीन मछुआरे नाव पलटले से डूब गए. एनडीआरएफ और गोताखोरों की दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं एक शव की तलाश जारी है.
महराजगंज: नाव पलटने से 3 लोगों की मौत, दो शव बरामद - maharajganj news
महराजगंज के बढोई ताल में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. एनडीआरएफ की टीम ने दो लोगों के शव बरामद कर लिए हैं. एक की तलाश अभी भी जारी है.
धानी के बढोई ताल में देर रात तीन लोग नाव पर सवार होकर मछली की तलाश में निकले थे. तेज हवा और बारिश के कारण नाव पलट गई, जिससे नाव पर सवार प्रमोद, बलराम और धर्मेंद्र डूब गए. एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से लगातार रेस्क्यू अपरेश जारी है. चार घंटे बीत जाने के बाद दो शव और नाव बरामद हुई है.
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है क्योंकि इन्हीं लोगों के सहारे घर का जीविकोपार्जन चलता था. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान का कहना है दो शव बरामद कर लिए गए हैं. एक शव की तलाश जारी है.