उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: तबलीगी मरकज से लौटे 21 लोगों को किया गया क्वारेंटीन - महराजगंज में 21 लोग क्वारंटीन

दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन में हुए तबलीगी जमात से महराजगंज लौटे 21 लोगों को पुलिस ने क्वारंटीन किया है. ये सभी 21 मार्च को महराजगंज वापस आए थे.

21 लोगों को किया गया क्वारंटीन.
21 लोगों को किया गया क्वारंटीन.

By

Published : Apr 2, 2020, 7:24 AM IST

महराजगंज: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज जमात से महराजगंज लौटे 21 लोगों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. जिले के कोल्हुई और पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से जमाती बीते दिनों दिल्ली से 21 तारीख को महराजगंज अपने गांव आये थे.

निजामुद्दीन मरकज जमात में शामिल लोगों में कोरोना की पुष्टि के बाद जिले भर में जमात में शामिल लोगों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत जिले के तीन बुजुर्गों समेत 21 लोगों को पुलिस ने उनके घर से पकड़कर जिला अस्पताल के क्वारन्टीन वार्ड में भर्ती कराया है.

जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि इन सभी के ब्लड सैंपल जांच के लिए गुरूवार को भेजे जाएंगे. शुरुआती जांच में किसी को भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं.
इसे भी पढ़ें-UP में अब तक 116 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 2 की मौत: स्वास्थ्य विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details