महराजगंजःयूपी के महराजगंज जिले के कम्हरिया गांव में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गयी. बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है.
महराजगंज में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत 3 जख्मी - महाराजगंज में दो बाइक की भिड़ंत
महराजगंज के कम्हरिया चौराहे पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. मौके पर ही दो बाइक सवारों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
गंभीर रूप से घायलों को किया गया रेफर
हादसे में घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इसके साथ ही दो मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया. आपको बता दें कि शुक्रवार की देर शाम मछली गांव निवासी 18 साल का युवक फरेंदा कस्बे की ओर जा रहा था. इसी दौरान कम्हरिया चौराहे पर ही दूसरे बाइक के साथ उसकी भिड़ंत हो गयी. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.