उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत 3 जख्मी - महाराजगंज में दो बाइक की भिड़ंत

महराजगंज के कम्हरिया चौराहे पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. मौके पर ही दो बाइक सवारों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

हादसे में 2 की मौत
हादसे में 2 की मौत

By

Published : Nov 14, 2020, 11:35 AM IST

महराजगंजःयूपी के महराजगंज जिले के कम्हरिया गांव में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गयी. बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है.

गंभीर रूप से घायलों को किया गया रेफर

हादसे में घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इसके साथ ही दो मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया. आपको बता दें कि शुक्रवार की देर शाम मछली गांव निवासी 18 साल का युवक फरेंदा कस्बे की ओर जा रहा था. इसी दौरान कम्हरिया चौराहे पर ही दूसरे बाइक के साथ उसकी भिड़ंत हो गयी. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details