महराजगंज:कोरोना संक्रमण के चलते नेपाल के विभिन्न स्थानों में 133 भारतीय फंसे हुए थे. भारत और नेपाल के अधिकारियों की आपस में उच्च स्तरीय वार्ता हुई. वहीं शनिवार को भारतीयों को भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से उन्हें भारत लाया गया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी की मेडिकल जांच की गई. वहीं वतन वापसी को लेकर भारतीय नागरिकों में खुशी देखी गई.
133 भारतीयों को लाया गया भारत
वहीं भारतीय प्रशासन ने नेपाली प्रशासन से बातचीत कर फंसे भारतीय नागरिकों को लाने की पहल शुरू की. देश के विभिन्न राज्यों के 133 नागरिकों को सोनौली सीमा के रास्ते भारत लाया गया. वहीं नेपाल से भारतीय सीमा में दाखिल होने के बाद भारतीय नागरिकों में भारी खुशी देखी गई. भारतीयों का कहना था कि भारत में आने से उन्हें काफी राहत मिली है. साथ ही अब वह अपने घरों को लौट सकेंगे.