उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: धर्म प्रचार प्रसार के लिए आए 13 मौलवी मस्जिद में किए गए क्वारन्टीन

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में 13 मौलवियों को मस्जिद से पकड़ा गया है. सभी 12 मार्च को बहराइच से पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के इटहिया मस्जिद में पहुंचे थे. तभी से यहीं पर थे. फिलहाल पुलिस ने सभी मौलवियों को मस्जिद में ही क्वारन्टीन किया है.

मस्जिद में किए गए क्वारन्टीन
मस्जिद में किए गए क्वारन्टीन

By

Published : Apr 2, 2020, 8:24 AM IST

Updated : Apr 2, 2020, 3:18 PM IST

महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के इटहिया स्थित एक मस्जिद में कई लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. बागे फिरदौस नाम की यह मस्जिद चर्चा में इसलिए आई कि दिल्ली स्थित निजामुद्दीन में हुए मरकज में मौजूद कई लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. 12 मार्च को बहराइच जनपद से 13 मौलवियों का एक जत्था इटहिया स्थित इस मस्जिद में भी हाजिर हुआ था.

यह जत्था बहराइच से चलकर आनंद नगर रेलवे स्टेशन पर रुका. इसके बाद इन्होंने इटहिया के बागी फिरदोस में अपने धार्मिक आयोजन को शुरू किया. इन 13 मौलवियों में से एक ने बताया कि यह सभी लोग अपने अपने खर्चों पर होली के बाद 40 दिन की तालीम के लिए हर साल यहां आते रहे हैं. 24 तारीख की रात 12 बजे के बाद प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन के बाद मस्जिद से अंदर या बाहर कोई आ जा नहीं रहा है.

मस्जिद में मौजूद लोगों का कहना है यह लोग यहां कुरान की आयतों की चर्चा करते हैं. इन्हीं लोगों के बीच से 2 लोग इनके लिए खिदमत करते रहते हैं, जिससे सभी का खाना-पानी चलता रहता है. इस बात की सूचना किसी ने क्षेत्राधिकारी फरेंदा को दी. आनन-फानन में पुलिस ने मस्जिद को घेर लिया और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से जांच कराई. क्षेत्राधिकारी फरेंदा का कहना है कि वह खुद मौके पर गए थे और मस्जिद में मौजूद सभी लोगों से स्ट्रिक्टली उन्होंने कहा है कि मस्जिद के अंदर कोई नहीं आएगा और न ही आप लोग बाहर जाएंगे जब तक लॉकडाउन की अवधि चलती है.

इसे भी पढ़ें-UP में अब तक 116 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 2 की मौत: स्वास्थ्य विभाग

Last Updated : Apr 2, 2020, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details