उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज: नाले में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत - A teenager died in Mahrajganj

यूपी के महराजगंज में 12 वर्षीय बालक की नाले में डूबने से मौत हो गयी. मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Etv bharat
नाबालिग की मौत

By

Published : Jul 13, 2020, 9:49 PM IST

महराजगंज: जिले में दोस्तों के साथ नाले में नहाने गए एक 12 वर्षीय बालक की नाले में डूबने से मौत हो गई है. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

शिवपुर गांव के झिनक का 12 वर्षीय पुत्र सूरज सोमवार को घर से अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए निकला था. गांव के पास स्थित सलही नाले के पास उमस भरी गर्मी के कारण सभी लोग नहाने लगे. नहाते वक्त सूरज नाले में गहरे डूबने लगा, जिसे देख अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर गांव के लोगों ने सूरज को गहरे पानी से बाहर निकाला गया. आनंन-फानन में सूरज को इलाज के लिए बनकटी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बृजमनगंज थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचकर बालक को बचाने का प्रयास किया गया. परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने का आग्रह किया तो पंचनामा बनवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details