लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के विकास के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आज ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी के प्रतिनिधियों के साथ कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए. इस कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर डॉ. अरुण वीर सिंह (सीईओ, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) एवं क्रिस्टोफ श्नेलमैन (चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट), यूपी सरकार एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कई सदस्यों की मौजूदगी में किए गए.
40 साल के लिए मिला है लाइसेंस, पीपीपी मॉडल पर होगा निर्माण
राज्य सरकार की तरफ से बताया गया है कि इस कंसेशन एग्रीमेंट द्वारा जुरिक एयरपोर्ट इंटरनेशनल को 40 सालों की अवधि के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का डिजाइन, निर्माण व संचालन करने का लाइसेंस मिल गया है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत विकसित किया जाएगा.
ये रहेंगी तकनीक और सुविधाएं
वर्ष 2024 में शुरू होने वाला नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारतीय संस्कृति व आतिथ्य का संगम स्विस प्रौद्योगिकी व प्रगुणता के साथ करेगा. भारत का सबसे नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट तीव्र, प्रभावशाली प्रक्रियाओं द्वारा यात्रियों, एयरलाइंस एवं पार्टनर्स को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करेगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूर्णतः डिजिटल रूप से संचालित होगा और सुरक्षित व संपर्करहित यात्रा अनुभव के साथ यात्रियों को कस्टमाईज्ड कमर्शियल सुविधाएं प्रदान करेगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपनी श्रेणी में पहला नेट जीरो एमिशन एयरपोर्ट होगा, जो सतत एविएशन के लिए नया मापदंड स्थापित करेगा.