उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिड़ियाघर के दर्शक तय करेंगे चारों शावकों के नाम, जानें कैसे - पीलीभीत में मिली मृत बाघिन

पीलीभीत में मृत मिली बाघिन के चारों शावक 'नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान' लखनऊ आ गए हैं. शावकों के नाम को लेकर एक अनोखी पहल की जा रही है. दरअसल, सभी शावकों के नाम दर्शकों द्वारा सुझाए गए नामों में से चुनकर रखा जाएगा.

चिड़ियाघर में आए चार शावक
चिड़ियाघर में आए चार शावक

By

Published : Mar 26, 2021, 9:43 PM IST

लखनऊ: पीलीभीत में मृत मिली बाघिन के चारों शावक 'नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान' जू में आ गये हैं. अब लखनऊ चिड़ियाघर के दर्शक इनका नाम तय करेंगे. इसके लिए जू के आला अधिकारियों ने दर्शकों से शावकों के नाम रखने के लिए आवेदन मांगे हैं. निदेशक आरके सिंह ने बताया कि लखनऊ जू में ऐसा पहली बार होगा, जब शावकों के नाम रखने के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया है. चारों शावक अभी तीन महीने के हैं. रॉयल बंगाल टाइगर के शावक दो दशक बाद जू में आए हैं.


पीलीभीत से आए चारों शावक

दरअसल, पीलीभीत में मृतक मिली बाघिन के चारों शावक गुरुवार को लखनऊ चिड़ियाघर में पहुंचे. चारों शावकों को 72 घंटे की कड़ी निगरानी में रखा गया है और इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा.

खाने में दिया गया मीट

शावक अभी सिर्फ तीन महीने के हैं और 350 किलोमीटर की दूरी तय करके लखनऊ जू पहुंचे हैं. शावकों को खाने में मीट दिया गया. यहां चारों शवकों ने पहले दिन अच्छे से भोजन किया.

ये भी पढ़ें -कानपुर जू में मना बब्बर शेर का बर्थडे, शुरू हुई नई पहल

पीलीभीत में मृत मिली थी बाघिन

बता दें कि पीलीभीत में बीते रविवार को एक बाघिन का शव मिला था. शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाघिन का शिकार हुआ है. हालांकि, इसकी जांच आईवीआरआई बरेली की टीम कर रही है. बीते बुधवार को वन विभाग व ग्रामीणों ने मिलकर बाघिन के चारों शावकों को तलाश लिया था, जिसके बाद अगली सुबह चारों शावक लखनऊ जू पहुंचे. जू आते ही चारों शावकों को परिषद में ही बने वन्यजीव चिकित्सालय में रखा गया. चिकित्सालय की टीम उनकी निगरानी कर रही है. फिलहाल, सभी के व्यवहार को देखा जा रहा है. 72 घंटे के बाद उनका मेडिकल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details