उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जोनल अधिकारी ने छत्तीसगढ़ के 150 दिहाड़ी मजदूरों को वितरित किया राशन - 150 दिहाड़ी मजदूरों को दिया राशन

राजधानी में सोमवार को कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले छत्तीसगढ़ के 150 दिहाड़ी मजदूरों को नगर निगम जोन 8 के जोनल अधिकारी ने राशन वितरित किया. इन्हें दैनिक उपयोग में लाए जाने वाले सामान उपलब्ध कराए गए हैं.

जोनल अधिकारी ने 150  मजदूरों को बांटा राशन
जोनल अधिकारी ने 150 मजदूरों को बांटा राशन

By

Published : Apr 29, 2020, 1:22 PM IST

लखनऊ: कोरोना जैसी महामारी की वजह से छत्तीसगढ़ के कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले 150 दिहाड़ी मजदूर लॉकडाउन में फंस गए हैं. इसके चलते राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में नगर निगम जोन 8 के जोनल अधिकारी ने सभी मजदूरों की एक सूची बनवाई.

इसके बाद जोनल अधिकारी ने बिजली पासी वार्ड की पार्षद की मौजूदगी में स्मृति उपवन पर इन मजदूरों को राशन वितरित किया. जोनल अधिकारी का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से कोई भूखा न रहे.

उन्होंने कहा कि जहां-जहां कंस्ट्रक्शन का काम बड़े पैमाने पर होता था, उन जगहों को चिन्हित कर जितने भी बाहर के लोग लॉकडाउन में फंसे हैं, उनकी हर संभव मदद की जा रही है. नगर निगम की तरफ से 150 मजदूरों को 10 किलो आटा, 5 किलो चावल समेत कई जरूरी सामान वितरित किये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details