उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक निर्वाचन में ऐसी होगी सख्ती, बैठक में हुआ निर्णय - लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र

लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के कार्यों की प्रगति के लिए जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई.

शिक्षक निर्वाचन को लेकर बैठक.
शिक्षक निर्वाचन को लेकर बैठक.

By

Published : Nov 23, 2020, 10:56 PM IST

लखनऊ:लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के कार्यों की प्रगति के लिए जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई.

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी और लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की. बैठक में लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए ये निर्देश

1) जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि समस्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई है.

2) माइक्रो ऑब्ज़र्वर के लिए अलग से टेबल लगाई जाएगी. वहीं पर उनकी उपस्थिति रहेगी.


3) जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को निर्देश दिया कि 2 दिन के अंदर सभी बूथों में AMF सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए.

4) मतपेटियां रखने वाले स्ट्रांग रूम के दरवाजों पर डबल लॉक की व्यवस्था की जाए.

5) सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट दिनांक 30/11/2020 को रमाबाई रैली स्थल में उपस्थित होकर सुबह 7 बजे से पार्टियों को मतदेय स्थल के लिए रवाना करवाएंगे तथा स्वयं रिजर्व सामग्री, स्टेशनरी एवं मतदान पार्टियों का यात्रा भत्ता प्राप्त करके एवं निर्धारित प्रारूप पर पार्टियों के रवाना होने की रिपोर्ट देंगे.

6) मतदान के दिन अपने सभी बूथों पर पहुंच कर मतदान की सूचना शाम को प्रारूप में देंगे.


7) मतदान समाप्ति के बाद मतदेय स्थल से पार्टियों को सकुशल संग्रह केंद्र के लिए रवाना कराएंगे और इसकी सूचना सक्षम अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे.

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढे़ं-यूपी बीएड की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए 30,387 लोगों ने किया पंजीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details