लखनऊ: जोमैटो कंपनी के सैकड़ों कर्मचारियों ने रविवार को राजधानी के शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन किया. कंपनी ने डिलीवरी ब्वॉय की डिलीवरी चार्ज कमीशन में कटौती की है. कर्मचारियों का कहना है कंपनी उन्हें अभी तक प्रति डिलीवरी 50 रुपये देती थी, लेकिन अब एक डिलीवरी पर डिलीवरी ब्यॉय को महज 20 से 30 रुपये ही मिलेंगे. कंपनी की तरफ से फूड डिलीवरी करने वालों के कमीशन में लगातार कटौती की जा रही है. यह दूसरा मौका है जब कंपनी की तरफ से फिर से कटौती की गई है.
जोमैटो कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, डिलीवरी चार्ज पर कमीशन घटाने से हैं नाराज
राजधानी में जोमैटो डिलीवरी पार्टनर्स के सैकड़ों कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. क्योंकि कंपनी अब डिलीवरी ब्यॉय की प्रति डिलीवरी चार्ज के कमीशन में कटौती कर दी, जिससे कर्मचारियों में असंतोष की भावना है.
जोमैटो डिलीवरी पार्टनर्स ने कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा.
जोमैटो डिलीवरी पार्टनर्स ने कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा
- राजधानी में जोमैटो के डिलीवरी पार्टनर्स के सैकड़ों कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि कंपनी पहले उनको 50 रुपये हर डिलीवरी पर देती थी, जिसमें अब कटौती कर दी गई.
- आरोप है कि कंपनी अब उनको 20 से 30 रुपये ही देगी, कंपनी उनके साथ नाइंसाफी कर रही है.
- कर्मचारियों का कहना है कि ऐसे में हम सभी के लिए काम करना अब मुश्किल होगा.
कंपनी के कर्मचारियों ने कंपनी और सरकार से मांग की है कि उनको पहले की तरह ही डिलीवरी चार्ज दिया जाए. लिहाजा मांग पूरी न होने पर कर्मचारी हड़ताल करने को मजबूर होंगे.