कानपुर : महानगर में जीका वायरस (Zika Virus) के 16 नये मामले मिलने से एक बार फिर हड़कंप मच गया है. 16 नये मामलों के साथ अब कानपुर में जीका वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 के पार होकर संक्रमितों की संख्या 105 तक पहुंच गयी है.
जानकारी देते डॉ. नेपाल सिंह सोमवार को एक भी मामला सामने नहीं आया था, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी. लेकिन, मंगलवार को एक बार फिर जब रिपोर्ट सामने आयी तो 16 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद एक बार फिर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बुधवार को कानपुर के दौरे पर जाने वाले हैं. कानपुर में लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर भी मुख्यमंत्री जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक करेंगे और इसके संक्रमण को रोकने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी करेंगे.
इसे भी पढ़ें -कानपुर से कन्नौज पहुंचे जीका वायरस को लेकर अलर्ट जारी, लखनऊ से टीम रवाना
दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें सक्रिय हो गयी हैं. जीका प्रभावित इलाके जैसे श्याम नगर, कोयला नगर, चकेरी, जाजमऊ और एयर फोर्स कॉलोनियों में जीका सम्बन्धी लक्षणों के प्रति जनता को जागरूक करने और जीका रोग के बारे में प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग पोस्टर चस्पा किये गये हैं. नगर निगम की टीम जीका प्रभावित इलाकों में दवाइयों का छिड़काव कर रही है और मेडिकल विभाग की टीम घर-घर सैम्पल एकत्रित कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप