लखनऊ : पूर्व अपर महाधिवक्ता और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिछले महीने हेड इंजरी के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज किया गया था. अस्पताल में उनकी सर्जरी भी की गयी थी. इसके बाद वह डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गये थे. जिलानी को सोमवार शाम एक बार फिर मेदांता में भर्ती किया गया है. परिवार ने बताया कि मंगलवार को दिन में डॉक्टरों की टीम उनका ऑपरेशन करेगी, जिसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऑपरेशन के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी पिछले महीने सिर में चोट लगने के कारण बेहोशी की हालत में मेदांता लखनऊ में भर्ती किये गये थे. मेदांता में कुछ दिनों तक चले इलाज और सर्जरी के बाद उन्हें 1 जून को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी. जिलानी के भतीजे और हाईकोर्ट के अधिवक्ता ज़िया जिलानी ने बताया कि मेदांता अस्पताल की डॉक्टरों की टीम ने तीन महीने बाद उनका एक और ऑपरेशन करने के लिए बताया था. लेकिन, बेहतर सेहत होने के चलते उनका ऑपरेशन अब जल्द ही किया जा रहा है. इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मेदांता अस्पताल में फिर भर्ती हुए जफरयाब जिलानी, होगा ऑपरेशन - जफरयाब जिलानी की तबीयत
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी को एक बार फिर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिछले महीने सिर में चोट लगने की वजह से वह मेदांता में भर्ती हुए थे. तब सर्जरी के बाद 1 जून को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी. अब एक बार फिर जिलानी का ऑपरेशन किया जाना है.
मेदांता अस्पताल में फिर भर्ती हुए जफरयाब जिलानी
Last Updated : Jun 15, 2021, 10:08 AM IST