उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं को मिलेगी निःशुल्क कोचिंग, इस योजना के तहत मिलेगा लाभ - लखनऊ अभ्युदय योजना

लखनऊ में युवाओं के लिए शुरू की गई अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. योजना के तहत बसंत पंचमी से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इससे पहले इच्छुक अभ्यर्थियों को http://abhyuday.up.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा.

युवाओं को मिलेगी निशुल्क कोचिंग
युवाओं को मिलेगी निशुल्क कोचिंग

By

Published : Feb 11, 2021, 2:45 PM IST

लखनऊ:सिविल सेवा, जेईई और नीट में सफलता की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अभ्युदय योजना शुरू की गई है. इसके तहत निःशुल्क कोचिंग के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. प्रदेश का कोई भी युवा सिविल सेवा, नीट, जेईई, बैंकिंग, टीईटी की परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस खास पहल का लाभ ले सकता है.

कोचिंगों में पढ़ाएंगे आईएएस और आईपीएस अधिकारी

योजना के तहत बसंत पंचमी से पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इससे पहले इच्छुक अभ्यर्थियों को http://abhyuday.up.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा. पंजीकृत अभ्यर्थियों के साथ 15 फरवरी को सीएम योगी संवाद भी कर सकते हैं. इस अभिनव कोचिंग में ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल और लेक्चर आदि तो उपलब्ध होंगे. ऑफलाइन क्लास में आईएएस और पीसीएस परीक्षा के लिए प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस, आईएफएस (वन सेवा), पीसीएस अधिकारी मार्गदर्शन भी देंगे.

कोचिंग में इनकी भी होगी तैयारी

एनडीए और सीडीएस की परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल के प्राचार्य गाइडेंस देंगे. यही नहीं नीट, जेईई, बैंक पीओ, एसएससी और टीईटी आदि परीक्षाओं के लिए भी कक्षाएं चलेंगी. तय व्यवस्था के अनुसार, विभिन्न विषयों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ भी अतिथि व्याख्याता के तौर पर आमंत्रित किए जाएंगे. इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विषय का चयन, परीक्षा की तैयारी के तरीके, टिप्स, प्रश्नों के उत्तर लिखने की विधि, सामान्य अध्ययन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी. इसके अतिरिक्त विषय विशेषज्ञ की उपलब्धता के आधार पर विभिन्न विषयों की कक्षाएं भी चलेंगी.

पहले मंडल फिर जिलों में चलेंगी कक्षाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' के तहत प्रतियोगी छात्रों को निःशुल्क स्तरीय कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी. इस योजना के तहत शुरुआती दौर में हर मंडल मुख्यालय पर अभ्युदय कोचिंग कक्षायें चलेंगी. दूसरे चरण में ऐसी ही कक्षाएं जिला स्तर पर शुरू की जाएंगी. पूरी तरह निःशुल्क इन कक्षाओं में ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही विभिन्न परीक्षाओं के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के संबंध में अभ्यर्थियों को पूरी जानकारी दी जाएगी.

पात्रता परीक्षा से होगा अभ्यर्थियों का चयन

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी (उपाम) वेबसाइट पर क्वेश्चन बैंक, प्रश्नोत्तरी आदि भी तैयार कर उपलब्ध कराएगी. साथ ही विभिन्न उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थाओं के स्टडी मैटेरियल भी मुहैया कराए जाएंगे. मंडल स्तर पर प्रशिक्षण केंद्रों के संचालन और समन्वयन की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी (उपाम) को दी गई है. उपाम द्वारा हर साल एक तय समय पर पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. इसके माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन होगा.

अधिकारी अपने वीडियो करेंगे साझा

अभ्यर्थियों को सहजता के साथ गुणवत्तापूर्ण स्टडी मैटेरियल उलब्ध कराने के लिए राज्य स्तर पर ई-लर्निंग कन्टेन्ट प्लेटफार्म बनाया गया है. इस प्लेटफार्म पर विभिन्न अधिकारी परीक्षा की तैयारी के संबंध में अपने अनुभव साझा करते हुए वीडियो अपलोड करेंगे. इसके अलावा परीक्षा की तैयारी से संबंधित टिप्स, सामग्री, पुस्तकों आदि से संबंधी मार्गदर्शन देने का वीडियो अपलोड होगा. लाइव सेशन एवं सेमिनार भी होंगे. ई-लर्निंग प्लेटफार्म पर छात्र अपनी जिज्ञासाएं एवं प्रश्न भी सबमिट कर सकेंगे. यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विषय वस्तु सामग्री एवं क्यूरेटिव कन्टेन्ट उपलब्ध होगा. इसके लिए ख्याति प्राप्त संस्थाओं की सामग्री इकट्ठा की जा रही है. पंजीकृत अभ्यर्थियों को ई-लर्निंग प्लेटफार्म पर सवाल पूछने का भी मौका होगा. जिसका विशेषज्ञ समुचित निराकरण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details