लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरतमंद और गरीबों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर खूब देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर राहत कोष में धनराशि जमा करने का सिलसिला तेजी से शुरू हुआ है, जहां तमाम तरह के जनप्रतिनिधि अधिकारी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे रहे हैं. वहीं समाज के अन्य लोग भी सहायता राशि जमा कर रहे हैं. राजधानी लखनऊ के एक युवा समाजसेवी अनिमेष गुप्ता ने राहत कोष में 51 हजार की धनराशि दान दी है.
लखनऊ: कोरोना से जंग के लिए युवा समाजसेवी ने दिए 51 हजार रुपए, सीएम राहत कोष में दिया दान - कोरोनावायरस खबर
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोरोना वायरस के लड़ने के लिए युवा समाजसेवी अनिमेष ने 51 हजार रुपए दान दिए.
युवा समाजसेवी अनिमेष ने कोरोना से लड़ने के लिए 51हजार
युवा समाजसेवी अनिमेष गुप्ता ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील पर सहायता कोष में मेरी तरफ से छोटा सा अंशदान कोरोना की इस महामारी के समूल नाश के लिए यह सहयोग किया है. यह चेक जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश के कार्यालय में जमा कराया.