उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांड: पिस्तौल सप्लाई करने वाला आरोपी युसूफ खान गिरफ्तार - कमलेश तिवारी हत्याकांड में पिस्तौल सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कमलेश तिवारी हत्याकांड में इस्तेमाल की गई पिस्तौल की सप्लाई करने वाले आरोपी युसूफ खान को गुजरात-यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है. एटीएस ने युसूफ खान को कानपुर से गिरफ्तार किया है.

युसूफ खान

By

Published : Nov 2, 2019, 12:19 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित कमलेश तिवारी हत्याकांड में यूपी-गुजरात एटीएस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एटीएस की टीम ने हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्यारों को पिस्तौल सप्लाई करने वाले युसूफ खान को शुक्रवार कानपुर से गिरफ्तार किया है. युसूफ खान फतेहपुर का रहने वाला है, जिसके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. युसूफ खान को कानपुर के घंटाघर चौराहे से गिरफ्तार किया गया है.

18 अक्टूबर को मोइनुद्दीन और अशफाक नाम के दो आरोपियों ने राजधानी लखनऊ में कमलेश तिवारी के कार्यालय पर धारदार चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी थी. इसके बाद गुजरात पुलिस ने सूरत से तीन साजिशकर्ताओं और महाराष्ट्र से एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था. दोनों हत्यारों को गुजरात और राजस्थान बॉर्डर से गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद बरेली से एक सहयोगी और अब असलहा सप्लाई करने वाले युसूफ खान गिरफ्तार किया गया है. वहीं गिरफ्तार किए गए तमाम आरोपों से इस मामले में कई खुलासे हुए हैं. बरेली से गिरफ्तार किए युवक से बातचीत में पता चला था कि कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश विदेश में रची गई थी.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी की मंत्रियों को नसीहत, अयोध्या प्रकरण पर न करें बयानबाजी

कमलेश तिवारी हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी लगातार सक्रिय है. शुक्रवार को जेल में कमलेश तिवारी के दोनों हत्यारों से पूछताछ की गई. पूछताछ में कई जानकारियां मिली हैं. अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक इस बात का खुलासा हुआ है कि कमलेश तिवारी हत्याकांड में दाऊद का भी हाथ है और इसकी हत्या की साजिश विदेश में रची गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details