अयोध्या: बीते शुक्रवार को हैदरगंज थाना क्षेत्र में दो युवकों के शव मिलने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक गोसाईगंज थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के मामले में दोनों युवकों की हत्या की गई थी. मामले में पुलिस ने हत्या के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके आलावा 5 अन्य आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस उनकी लताश कर रही है.
बताया जा रहा है आरोपी परिवार की युवती से मृतक रवि मोदनवाल का प्रेम संबंध था. इसको लेकर रवि अपने मित्र मनोज के साथ प्रेमिका से मिलने गोसाईगंज आया था. यह बात प्रेमिका के परिवार वालों को नागवार गुजरी. इसके बाद उन्होंने घर में ही दोनों युवकों की डंडे से मारकर हत्या कर दी. शव को फेंकने के लिए राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र निवासी दो युवकों को बुलाया गया. इसके बाद पिकअप से दोनों युवकों का शव हैदरगंज थाना क्षेत्र में कस्बे बाहर ब्रह्मा बाबा तिराहे के पास गड्ढे में फेंक दिया गया.