लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विभिन्न विभागों के स्तर पर युवाओं को नए स्टार्टअप शुरू करने में सहायता कर रही है. कई तरह की योजनाएं शुरू करके युवाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन विभाग ने एक नई पहल शुरू की है. जिसके अंतर्गत अब युवाओं को सरकारी ऑनलाइन स्टैंप वेंडर बनाकर उन्हें रोजगार मुहैया कराए जाने का बड़ा काम शुरू किया गया है.
स्टांप एवं पंजीयन विभाग भी देगा रोजगार :उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन विभाग के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने ईटीवी भारत को बताया है कि हमने विभाग के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने की नई योजना शुरू की है. जिसके माध्यम से हमने एक नारा दिया है, आओ उद्यम करें, उद्यमी बनें. मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि आज पूरी तरह से डिजिटल युग हो चुका है. लोग डिजिटल इंडिया मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं. हर कोई ऑनलाइन माध्यम से शॉपिंग कर रहा है. अन्य तरह के व्यवसाय और अपने कामकाज को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से करना चाह रहा है. इन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हमने ऑनलाइन वेंडर या ऑनलाइन उद्यमी स्टैंप विभाग के स्तर पर पंजीकृत करने की योजना बनाई है.