लखनऊ. उन्नाव से लखनऊ के तालकटोरा में अपने बहन के घर आई एक नाबालिग लड़की को उसी के पड़ोस में रहने वाला युवक देर रात बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था. इसके बाद वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी युवक को शुक्रवार को उन्नाव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. नाबालिग की बहन ने करीब तीन महीने पहले आरोपी के खिलाफ बहन को भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की बहन के अनुसार उसकी बहन 26 जुलाई 2022 को उन्नाव से लखनऊ आई थी. 4 आगस्त 2022 की रात करीब तीन बजे बिना बताए वह पंकज निवासी उन्नाव के साथ कुछ समान लेकर चली गई थी. पीड़िता की बहन की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश के साथ ही नाबालिग की बरामदगी के लिए टीमें लगाई गई थीं.
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला युवक उन्नाव से गिरफ्तार, काफी दिनों से था फरार - इंस्पेक्टर तालकटोरा रिकेश कुमार
उन्नाव से लखनऊ के तालकटोरा में अपने बहन के घर आई एक नाबालिग लड़की को उसी के पड़ोस में रहने वाला युवक देर रात बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था. इसके बाद वहां जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी युवक को शुक्रवार को उन्नाव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. नाबालिग की बहन ने करीब तीन महीने पहले आरोपी के खिलाफ बहन को भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी.
c
घटना के दो दिन बाद बरामद हुई लड़की को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया था. जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराएं बढ़ाई गई थी. नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया था, लेकिन आरोपी फरार था. इंस्पेक्टर तालकटोरा रिकेश कुमार (Inspector Talkatora Rikesh Kumar) ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लखनऊ लाया गया. यहां लिखापढ़ी के बाद शुक्रवार जेल भेज दिया गया