लखनऊ: साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी अमित मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी लगातार वीडियो अपलोड कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और लखनऊ पुलिस की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहा था.
लखनऊ: सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने वाला गिरफ्तार - भड़काऊ वीडियो पोस्ट
लखनऊ पुलिस ने सोशल मीडिया पर विवादित वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी अमित मिश्रा को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी वीडियो अपलोड कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और लखनऊ पुलिस की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहा था.
दिखाई पुलिस की बर्बरता
अमित मिश्रा लखनऊ में कानपुर रोड की एलडीए कॉलोनी का रहने वाला है. अमित पर आरोप है कि उसने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो अपलोड किया था. जिसमें उसने कहीं बाहर की घटना को राजधानी पुलिस की बर्बरता बताकर ट्विटर पर अपलोड किया था.
पुलिस ने कई बार दी हिदायत
पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर चुका था. इस हरकत को लेकर उसे कई बार हिदायत भी दी गई. बावजूद इसके वह लगातार ऐसे विवादित वीडियो अपलोड कर रहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए शानिवार देर रात उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.