उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इधर वोटिंग लिस्ट में नाम IN, उधर कोरोना होगा OUT ! - District Election Officer Abhishek Prakash

अगर आप 18 या 18+ के हैं और अभी तक आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं चढ़ा है तो फिर बिना समय गवाए सबसे पहले वोटर लिस्ट में अपना नाम चढ़वाएं. वहीं, वोटर लिस्ट में नाम के चढ़ते ही आपको कोरोना से बचाव को वैक्सीन लग जाएगा. यानी वैक्सीन के लिए भी अब आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी. तो उठिए और अविलंब इस महत्वपूर्ण कार्य को पहले कीजिए.

वोटर कार्ड के साथ ही होगा वैक्सीनेशन
वोटर कार्ड के साथ ही होगा वैक्सीनेशन

By

Published : Nov 21, 2021, 12:43 PM IST

हैदराबाद:राजधानी लखनऊ के 18 और 18+ के उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है, जिनका अभी तक मतदाता सूची में नाम नहीं चढ़ा है. क्योंकि अब युवा मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची में जोड़ने के साथ ही उन्हें कोरोना की वैक्सीन भी लगाई जाएगी. दरअसल, सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को अभी कुछ ही माह शेष बचे हैं. ऐसे में राजधानी लखनऊ में युवाओं को उनके नाम मतदाता सूची में डलवाने और कोरोना संक्रमण से उनकी रक्षा को विशेष जागरूकता अभियान के तहत ये दोहरी सौगात दी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक 18 साल के युवाओं के लिए राजधानी लखनऊ में चलाए जा रहे अभियान संक्षिप्त पुनरीक्षण के साथ ही इसमें वैक्सीनेशन की भी पूरी तैयारी की गई हैं. वहीं, अगर बात राजधानी की करें तो यहां वर्तमान में करीब 37 लाख 31 हजार मतदाता हैं. हालांकि, वर्तमान में सबसे अधिक फोकस युवा मतदाताओं पर है. पुनरीक्षण के पहले अभियान का समय निकल चुका है और तीन विशेष अभियान अभी शेष हैं.

वोटर कार्ड के साथ ही होगा वैक्सीनेशन

वहीं, जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर से बताया गया कि 1526 मतदान केंद्रों व 4018 बूथों पर फिलहाल ये अभियान चलाए जा रहे हैं. साथ ही बताया गया कि इस पहल के तहत उन तमाम युवाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी, जो साल 2022 जनवरी में 18 साल के हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें -शर्मा की रिपोर्ट पर संज्ञान के बाद एलान, अब 'चाणक्य' को पश्चिम यूपी और राजनाथ को सौंपी अवध की कमान!

मुहिम को सफल बनाने के लिए डीएम ने की तैयारी

भारत में वैक्सीनेशन की निर्धारित आयु 18 साल से अधिक है. ऐसे में वे सभी युवा जो मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कर रहे हैं, उन्हें इसके साथ ही वैक्सीन भी लगाई जाएगी. वहीं, इस मुहिम को युवा के बीच ले जाने और जागरूकता फैलाने के लिए जिलाधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है.

वोटर कार्ड के साथ ही होगा वैक्सीनेशन

अब शिक्षक करेंगे जागरूक

बता दें कि युवाओं को जागरूक करने का जिम्मा अब शिक्षकों को दिया गया है. वहीं, तमाम स्कूलों, कॉलेजों और कई अन्य संस्थाओं में प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है. ताकि बच्चों को मतदान का महत्व समझाया जा सके और वे मतदान कर देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करें. साथ ही शिक्षकों से कहा गया है कि वे बच्चों को मतदाता करने के लिए अलग-अलग तरीके से जागरूक करें और मतदाता सूची में उनका नाम शामिल करने में बच्चों की अधिक से अधिक सहायता करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details