लखनऊ युवा व्यापार मंडल शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन - लखनऊ खबर
लखनऊ मंडल के तत्वाधान में शनिवार को नाका बाजार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए. नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कार्यक्रम में व्यापारियों को Covid-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए भी जागरूक किया.
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चारबाग इलाके के नाका बाजार में शनिवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विजय नगर नाका हिंडोला व्यापार मंडल के भारी संख्या में व्यापारी शामिल हुए. दर्जनों व्यापारी लखनऊ युवा व्यापार मंडल में शामिल हुए. व्यापार मंडल के गठन के दौरान कमल गुलाटी को अध्यक्ष बनाया गया है. हरप्रीत सिंह, यश मिगलानी, रवि अग्रवाल, गुरदीप सिंह, चंदर यादव, दीपू गुप्ता, नरेंद्र पाल, पंकज कश्यप व अन्य लोगों को व्यापार मंडल का पदाधिकारी नियुक्त किया गया.