लखनऊः पुलिस ने एक बॉयफ्रेंड व उसकी गर्लफ्रेंड को चोरी के गहनों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक रविवार को युवक रंजीत गर्लफ्रेंड को गिफ्ट दिलाने के लिए उसको लेकर ज्वैलरी की दुकान पर पहुंचा था. युवक बाली और झुमका लेकर बड़ी चतुराई से दुकान से भाग निकला. इसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड अंजली भी चलती बनी. दुकानदार को शक हुआ. इसके बाद जब उसने गहनों की तलाशी की, तो उसमें झुमका और बाली कम मिले. इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर गुडम्बा थाना पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जानकीपुरम की रहने वाली दुकानदार नीतू ने थाने पर शिकायत करते हुए बताया कि जानकीपुरम की रहने वाली नीतू रस्तोगी की गायत्री मंदिर के पास सोने-चांदी की दुकान है. पांच फरवरी की शाम एक युवक और युवती दुकान पर पहुंचे, जहां युवक ने नीतू से अपनी गर्लफ्रेंड अंजली के लिए झुमका दिखाने की बात कही. इसी बीच दोनों ने दुकानदार को बातों में फंसाकर एक जोड़ी झुमका और बाली चुरा ली. दोनों के अचानक जाने पर महिला दुकानदार को शक हुआ. सामान मिलान करने पर टप्पेबाजी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी.