उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: युवक की चाकू से गोदकर हत्या, एक गिरफ्तार - lucknow latest news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कुछ लोगों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
मृतक आशीष का भाई सचिन

By

Published : May 8, 2020, 8:03 AM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में कुछ लोगों ने युवक आशीष की शराब पिलाने के बाद चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना गौतम पाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आशीष के भाई सचिन ने बताया कि आशीष और उसके दोस्त दीनानाथ के बीच 2000 रुपए की सोने की नथ को लेकर बातचीत हो रही थी. हो सकता है इसी लेनदेन को लेकर आशीष की हत्या की गई हो.

मृतक आशीष का भाई सचिन

यह है पूरा मामला
मृतक के भाई ने बताया कि रात में आशीष की पत्नी ने बताया कि वह अभी घर नहीं आया है. काफी देर तक इंतजार किया और इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब तलाश की तो पता चला की आशीष घर के पास ही दीनानाथ के कमरे पर कुछ लोगों के साथ शराब पी रहा था. जिसके बाद दीनानाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दीनानाथ ने पुलिस को बताया कि कमरे के पास ही उन्होंने आशीष की चाकू से हत्या कर दी थी. उसने बताया कि इस वारदात में दयानंद और पंकज भी शामिल थे.

वहीं एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि हत्या के मामले में दीनानाथ को आरोपी बनाते हुए धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घर वालों को अगर किसी और पर शक है, तो जांच में उनका नाम भी शामिल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details