उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने चाकू से अपना गला रेता, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - युवक को गंभीर हालत में भर्ती

राजधानी के सरोजनी नगर इलाके में दिल दहला देने वाली घटना हुई. युवक ने ठेले पर रखे चाकू को लेकर खुद का गला रेत लिया. पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में भर्ती कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 17, 2023, 7:39 AM IST

लखनऊ :राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित एक बुलेट शोरूम के सामने एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. माहौल देख आसपास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद करके भाग गए. कुछ ही देर में वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए लोक बंधु हॉस्पिटल भेजा, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से फतेहपुर निवासी अबरार राजधानी के सरोजनी नगर स्थित शांति नगर में किराए पर रहता है. शनिवार रात लगभग 9:00 बजे सरोजनी नगर आजाद नगर मोड़ पर स्थित एक बुलेट शोरूम के सामने एक युवक ने चाट के ठेले से चाकू उठाकर स्वयं का गला रेत लिया. आसपास मौजूद लोगों व दुकानदारों ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो उसमें चाकू दिखाकर लोगों को पीछे कर दिया. किसी तरह लोगों ने उसके हाथ से चाकू छीन कर फेंक दिया. इतनी देर में युवक ने अपना गला बुरी तरह रेत लिया था, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़ा. उसकी हालत देख आस-पास मौजूद दुकानदार डर गए और अपनी-अपनी दुकानें बंद करके भाग निकले. इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक को इलाज के लिए लोक बंधु हॉस्पिटल भेजा, जहां पर युवक का प्राथमिक उपचार किया गया. पुलिस के मुताबिक, युवक ने अपना नाम अबरार तथा फतेहपुर जिले का रहने वाला बताया. उसकी हालत गंभीर होते देख लोक बंधु हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. जहां पर उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है, फिलहाल उसने अपना गला क्यों रेता इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.

सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया कि 'गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए लोक बंधु हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार होने के बाद युवक ने अपना नाम पता बताया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.'

यह भी पढ़ें : Road Accident In Lucknow : सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details