उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में जानकीपुरम इलाके के भवानी चौराहे पर दबंगों ने युवक को मार दी गोली, जानिए वजह

राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र बुधवार शाम कुछ सवार युवकों ने एक युवक पर गोली चला दी. गोली युवक की कमर में लगी है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार विवाद बुजुर्ग का एक्सीडेंट होने के कारण हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 26, 2023, 6:50 PM IST

लखनऊ में जानकीपुरम इलाके के भवानी चौराहे पर दबंगों ने युवक को मार दी गोली.

लखनऊ :राजधानीलखनऊ के जानकीपुरम थाना अंतर्गत भवानी बाजार के पास बुधवार शाम 4:30 बजे कार से साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर लग गई. जिससे बुजुर्ग गिर गया. इसी को लेकर वहीं खड़े अंकित चौहान नामक युवक से विवाद होने लगा. जिससे बाद कार सवार लोगों ने विवाद शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि अंकित चौहान पर कार सवार के साथियों ने गोली चला दी. घटना को अंजाम देकर सभी फरार हो गए. जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं घायल अंकित को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.


जानकीपुरम पुलिस के अनुसार बुधवार शाम 4:30 बजे के करीब भवानी चौराहा के पास बुजुर्ग को टक्कर लगने के बाद विवाद की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि नैनो कार सवार युवक और महिला की गाड़ी से साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर लग गई थी. जिसके बाद मौके पर मौजूद जानकीपुरम निवासी अंकित चौहान ने टोका टाकी की. इसको लेकर अंकित चौहान से कार सवार युवक व महिला से विवाद होने लगा. विवाद बढ़ने पर कार सवार युवक ने मौके पर दो अन्य साथियों को बुलाया गया. जिसके बाद विवाद के दौरान किसी ने अंकित चौहान पर गोली चला दी. गोली अंकित की कमर में लगी है. वहीं घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गए. घायल अंकित चौहान को प्राथमिक इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर है.

डीसीपी कासिम आब्दी ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके से पुलिस ने पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेज दिया है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को तलाश के लिए चार टीमें लगाई गई हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : विकृत अंगों और जन्मजात विसंगतियों को संवार रहा लखनऊ का केजीएमयू, मरीजों ने कही यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details